जौनपुर में गोमती में नहाने में डूबने से एक की मौत, चार बचे

जौनपुर में गोमती में नहाने में डूबने से एक की मौत, चार बचे


स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सरोज बड़ेवार गांव में एक तेरहवी में शामिल होने आए पांच लोग शुक्रवार को गोमती नदी में नहाते समय डूबने लगे। एक महिला के प्रयास से जुटे लोगों ने पांचों को बचाने का प्रयास किया लेकिन चार लोगों को बचा लिया गया। एक की डूबने से मौत हो गयी। घटना से गांव में अफरा तफरी मच गयी। अधिक पानी पी लेने के कारण चारों को वाराणसी ले जाया गया। कोतवाली क्षेत्र के सरोज बड़ेवार गांव के मधुसूदन भट्ट के पिता कमलाकर की बुधवार को तेरहवी थी। जिसमें अनेक रिश्तेदार जुटे थे। शुक्रवार को सबेरे मधुसूदन के आजमगढ़ के कप्तानगंज सेवता निवासी 50 वर्षीय समधी शिवशंकर शर्मा, औंका धनियामऊ जौनपुर के 30 वर्षीय दामाद दिवेश, उमरी बदलापुर के 52 वर्षीय बहनोई बीरेंद्र शर्मा, यहीं का 24 वर्षीय भांजा अंकुर शर्मा और मधुसूदन के 38 वर्ष के लड़के ओंकार भट्ट गोमती नदी नहाने गए थे। गहरे पानी में जाने से शिवशंकर डूबने लगे, यह देख बाकी लोग उन्हें बचाने पहुंचे तो वे भी डूबने लगे। संयोग से घाट किनारे मड़ई में रह रही एक महिला की डूब रहे लोगों पर नजर पड़ गई। उसने अपने मोबाइल से दूसरे छोर पर स्थित प्रेमशंकर मल्लाह को फोन कर घटना की जानकारी दी। प्रेमशंकर ने फौरन अन्य साथियों के साथ नाव और जाल लेकर डूब रहे लोगों की ओर चल दिया। मछुआरों ने जाल फेंककर सभी को बाहर निकाला। घटना की जानकारी होते ही मौके पर भारी भीड़ पहुंच गई। कुछ देर में ही कोतवाल बिन्द कुमार भी हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। सभी को केराकत अस्पताल ले जाया गया जहां शिवशंकर को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया।