UP Cabinet Meeting : योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, वैट पर ब्याज माफ करने की तैयारी

UP Cabinet Meeting : योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, वैट पर ब्याज माफ करने की तैयारी









Uttar Pradesh Cabinet Meeting : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानि 25 फरवरी को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्रदेश सरकार वैट पर ब्याज माफ करने की तैयारी में है जिससे तीन लाख व्यापारियों को फायदा होगा। लखनऊ में पुलिस और फोरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए सरकार विधानमंडल के मौजूदा सत्र में विधेयक लाएगी।


आज होने वाली इस कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। वैट से सरकार को 23457.96 करोड़ का राजस्व मिलेगा। ब्याज माफी के लिए आवेदन केवल विभागीय पोर्टल के जरिए लिए जाएंगे। छोटे व्यापारियों को स्थानीय स्तर पर कार्यालय में सुविधा दी जाएगी। इससे व्यापारियों को उत्पीड़न की कार्रवाई से मुक्ति मिलेगी। 


वित्त विभाग ने उत्तर प्रदेश फन्डामेन्टल रूल्स के मूल नियम-56 (ई) में संशोधन का प्रस्ताव तैयार किया है। नई दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यालयों की आन्तरिक साज-सज्जा का कार्य कराया जाएगा। बांदा के बबेरू विधानसभा क्षेत्र में बस स्टेशन का निर्माण कराने के लिए तहसील मुख्यालय पर पुरानी तहसील व परिसर में चिन्हित भूमि परिवहन विभाग को निःशुल्क हस्तान्तरित की जाएगी।