बढ़ते अपरनुक्कड़ सभा कर कांग्रेसियों ने किया विरोध

बढ़ते अपरनुक्कड़ सभा कर कांग्रेसियों ने किया विरोध


प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल है। हत्या, दुराचार, डकैती छिनैती की बढ़ती घटनाओं से कानून और सरकार से लोगों का विश्वास खत्म होता जा रहा है। यह बातें काग़्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने पार्टी द्वारा चलाए गए किसान जन जागरण आंदोलन के तहत सोमवार को बीरमपुर, ओइना,कालीनगर आदि गांवो में की गई नुक्कड़ सभाओं में कहीं।


उन्होने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग ही दुराचार जैसे अपराध में लिप्त है। जिन्हें सरकार संरक्षण दे रही है। प्रदेश में पढ़े लिखे नौजवान बेरोजगार घूम रहे है। उनको रोजगार देने के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है। किसान अपने हालात पर आंसू बहा रहा है, डीजल, पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और महंगी बिजली के बिल ने किसानों की कमर तोड़ दिया है। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष संतोष मिश्र, परवेज अहमद,पवन शर्मा, देवेश उपाध्याय,अनुभव मिश्रा, दयाशंकर मिश्र, शिवकुमार गुप्ता, सचिन गौतम,पप्पू पांडेय अरविन्द कुमार बिन्द आदि मौजूद रहे।