बीएसएफ जवान की मौत की न्यायिक जांच की कांग्रेसियों ने उठाई मांग, निकाला कैंडल मार्च
कश्मीर के कठुआ में गोली लगने से मृत बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेट विजय बहादुर यादव की मौत की न्यायिक जांच कराने की कांग्रेसियों ने मांग की। सोमवार को कांग्रेसियों ने नई बाजार में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि भी दी। इस दौरान विनीत दूबे, विकास तिवारी, आजाद कुरैेशी, राजेश सरोज, सत्य प्रकाश, आशुतोष, धर्मेन्द्र, नितिन, दीपक, तूफानी मौजूद रहे।
बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट विजय बहादुर यादव की गुरुवार को गोली लगने से मौत हो गई थी। शनिवार को उनके पैतृक गांव गोहका पार्थिव शरीर पहुंचा तो लोगों ने शहीद का दर्जा देने की मांग की थी। तब जम्मू से शव लेकर आने वाले असिस्टेंट कमांडेंट मोहित कुमार ने बताया कि लोकल पुलिस व बीएसएफ ने दो-दो मुकदमे दर्ज किए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट नही आई है। रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें शहीद का दर्जा देने पर विचार किया जाएगा। काफी जद्दोजहद के बाद लोगों के समझाने पर परिजनों ने जौनपुर में रामघाट पर दिवंगत जवान का अंतिम-संस्कार किया था।